एग्रीकल्चर वर्ल्ड में अपनी विशेष पहचान बना चुकी अदामा इंडिया ने अपने दस वर्ष पूरे करने पर सम्मलेन का आयोजन किया. इस सम्मलेन का आयोजन हरिद्वार के रेडिशन ब्लू होटल में किया गया जहां बड़ी संख्या में गाजियाबाद एवं बरेली के विक्रेताओं ने भाग लिया. इस सम्मलेन में तकाफ और जौहर नाम के दो मुख्य उत्पादों को लॉन्च करते हुए कंपनी ने उनके बारे में विस्तार से बताया.
कंपनी ने कहा कि किसानों की इस समय सबसे बड़ी समस्या है अपने फसलों को कीटों से सुरक्षित रखना, लेकिन उसके लिए यह काम आसान नहीं है. किसान अगर दवाइयों का इस्तेमाल नहीं करता हैं तो कीड़ें उसकी फसल नष्ट कर देतें हैं और अगर वो दवाईओ का प्रयोग करते हैं तो फसलों पर इस प्रकार की दवाइयों का विपरीत प्रभाव भी पड सकता है. इन्हीं चीज़ों को देखते हुए अदामा कंपनी ने किसान भाइयों के लिए ऐसा प्रोडक्ट बनाया हैं जो न सिर्फ फसलों की रक्षा करता हैं बल्कि उन्नत एवं स्वस्थ खेती को बढ़ावा भी देता है.
कंपनी के डायरेक्टर बालाजी प्रसाद जी ने बताया कि तकाफ फसल को बिना नुकसान पहुंचाए सफ़ेद मच्छरों से उसकी सुरक्षा करता है जबकि जौहर का धान में बीपीएच पर प्रभावी नियंत्रण है. कम्पनी के सी.बी.यू हेड रमेश रेडडी जी ने बताया कि ये दोनों उत्पाद भविष्य में किसानों के लिए वरदान साबित होने वाले हैं. बता दे कि अदामा इंडिया किसानों को हर साल चार -पांच नये उत्पाद देती आई है. वहीं इस मौके पर कंपनी के जोनल मैनेजर दिनेश त्यागी जी ने बताया कि हम किसानों का विश्वास अर्जित करने में सफल रहें है और शायद इसी का परिणाम है कि हमारी कम्पनी ने पिछले दस सालो में अपना व्यापार तेजी से बढ़ाया है. इस साल कंपनी ने उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ से ज्यादा का व्यापार किया है. इस आयोजन मैं लगभग 175 विक्रेता बंधुओ ने भाग लिया . कंपनी के रीजिनल मैनेजर नवाब सिंह पवार व परमिंदर कुमार जी ने आये हुए विक्रेता बंधुओ का धन्यवाद अदा किया . वहीं कम्पनी के डेवलप्मेंट मार्केटिंग मैनेजर अनिल गौड़, मुकेश दुबे व संदीप शर्मा जी ने विक्रेता बंधुओ को दोनों उत्पादों के विषय मै विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
Share your comments