बेशक, अब सरकार बेपटरी हो चुकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश में जुट चुकी हो, मगर कोरोना काल के उस दर्दनाक दौर को शायद कभी भुलाया जा सकता है, जब उद्योग, कल कारखानों की आर्थिक बदहाली अपने चरम पर पहुंच चुकी थी और तालेबंदी का सिलसिला शुरु हो चुका था, लेकिन ऐसे बदहाली भरे दौर में भी एक ऐसा उद्योग था, जो तेजी से फलीभूत हो रहा था. एक ओर जहां सारे उद्योगों की विकास की रफ्तार थम चुकी थी, तो ऐसे में इस उद्योग ने जिस तरह का कीर्तिमान स्थापित किया, वो यकीनन काबिल-ए-तारीफ है. इस उद्योग का नाम ऑटो उद्योग है, तो चलिए कोरोना काल में आखिर इस उद्योग ने क्या कुछ उपलब्धियां हासिल की है, आइए जानते हैं कि इस रिपोर्ट में...
सेल्स में हुआ 70 फीसद का इजाफा
कोरोना काल Hero Moto Corp की बिक्री में 72% का इजाफा दर्ज किया गया है. बिक्री में हुए इस भारी इजाफे को देखते हुए ऑटो उद्योग से ताल्लुक रखने वाले लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. यकीनन, इस बिल्कुल अविश्वसनीय था कि जब ऐसी स्थिति में लोग अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जूझ रहे थे, तो भला यह ऑटो उद्योग अपने GOODS के सेल्स में आखिर इतना इजाफा दर्ज कैसे कर पाया था?
Share your comments