अब सरसों में लगभग 45 प्रतिशत तेल अधिक पड़ेगा क्योंकि बायर क्राॅप साइंस लिमिटेड कम्पनी ने हायब्रिड सरसों 5222 लाया है जिससे किसानों को अधिक फायदा होगा। कम्पनी के क्षेत्रिय प्रबंधक सत्यबीर बिशोनी ने बताया कि सरसों के इस बीज का उपयोग करने से उत्पादन में लगभग 10 से 15 प्रतिशत तक अधिक वृद्धि होगी। साथ ही अन्य की अपेक्षा इस बीज की फसल कम समय में तैयार हो जाती है। श्री सत्यबीर ने बताया इसकी फसल लगभग 120 दिन में पूरी तरह से तैयार हो जाती है। सबसे बढ़ी बात इस सरसों में अन्य की अपेक्षा लगभग 40 से 45 प्रतिशत अधिक तेल निकलता है।
45 प्रतिशत अधिक तेल की चाह हायब्रिड 5222 में
अब सरसों में लगभग 45 प्रतिशत तेल अधिक पड़ेगा क्योंकि बायर क्राॅप साइंस लिमिटेड कम्पनी ने हायब्रिड सरसों 5222 लाया है जिससे किसानों को अधिक फायदा होगा। कम्पनी के क्षेत्रिय प्रबंधक सत्यबीर बिशोनी ने बताया कि सरसों के इस बीज का उपयोग करने से उत्पादन में लगभग 10 से 15 प्रतिशत तक अधिक वृद्धि होगी।
Share your comments