1. Home
  2. बाजार

हाय रे महंगाई! किचन से गायब हो रही सब्जियां, नींबू, मिर्च की कीमत में लगातार इजाफा

कभी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी होती है, तो कभी सब्जियों के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. ऐसे में आम आदमी की जेब पर बुरा असर हो रहा है. बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों की थाली से पौष्टिक और पोषण से भरपूर भोजन गायब हो रहा है.

स्वाति राव
Today's Mandi Price
Today's Mandi Price

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद महंगाई का बोझ लोगों पर पड़ने लगा है. जहां एक तरफ पिछले दो दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं इनकी बढ़ती कीमतों का असर रोजमर्रा के सामान पर भी पड़ना शुरू हो गया है. हालात ऐसे हो गए हैं कि अब सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं.

आलम यह है कि आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब होने लगी हैं. सब्जियों के भाव की बात करें, तो भिंडी जो आमतौर पर 80 -100  रुपये प्रति किलो बिकती है. इसके अलावा गर्मी का मौसम आने के साथ नींबू भी 200  रुपये किलो को पार कर गया है. जहां नीबू के दाम अन्य सब्जियों के मुकाबले कम हुआ करते थे, वो आज आसमान को  पार  कर रहे हैं.  बता दें  कि मंडी में नींबू की थोक बिक्री 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच  गयी है.  वहीं अगर फुटकर की बात करें, तो यह  10 रुपये नींबू  हिसाब से बेचा जा रहा है.

इसके अलावा करेला, भिण्डी, लौकी व अन्य सब्जियों के  दाम भी महंगाई को छू रहे हैं. बाजार में इन सब्जियों के दाम इतने बढ़ गये हैं कि आम आदमी के लिए सब्जी  खरीदना मुश्किल हो रहा है.

इसे पढ़ें - Vegetables Price Hike! अब 200 रुपये में मिलेगा नींबू, जानें बाकी सब्जियों के दाम

सब्जियों के मंडी भाव (Market Price Of Vegetables)

इसके अलावा करेला 100 रुपये, गोभी 30 रुपये, टमाटर 50 रुपये, शिमला मिर्च 60 रुपये, बैंगन 40 रुपये, मशरूम 130 रुपये,  गाजर 40 रुपये खीरा और अदरक 50 रुपये प्याज 40 रुपये तक आलू 30 रुपये किलो बिक रहा है. सब्जियों के बढ़ते दामों ने लोगों की  जिंदगी में भारी परेशानी  खड़ी कर दी है.  आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब होती जा रही हैं.

क्या है महंगाई का कारण (What Is The Reason Of Inflation)

दरअसल, गर्मी के मौसम की वजह से  गांव से निकलने वाली सब्जी बाजार में नहीं पायी जा रही है, जिसका खमियाजा हम सभी को महंगाई के रूप में झेलना पड़ रहा  है.

English Summary: Vegetables are now disappearing from the kitchen of the house due to inflation Published on: 29 March 2022, 09:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News