देश में इस वर्ष बंपर चीनी उत्पादन से चीनी मिलों के सामने मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। केंद्र ने इसे खपाने के लिए चीनी मिलों को 20 लाख टन चीनी निर्यात करने की घोषणा की है। इस बीच इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन ने बताया है कि केंद्र सरकार ने देश से बाहर सफेद चीनी के निर्यात कोटा निर्धारित किया है जिसके अन्तर्गत चीनी मिलों को चीनी निर्यात करनी है।
तो वहीं दूसरी ओर उद्दोग का मानना है कि वैश्विक चीनी बाजार में चीनी की कीमतों पर बढ़ते दबाव के कारण गिरावट दर्ज की गई है यदि बात लंदन की करें तो भारत में चीनी की कीमत के मुकाबले वहां चीनी के दाम काफी कम है। अप्रैल 2017 से लेकर मार्च 2018 तक लंदन में चीनी की प्रति क्विंटल 2272 रुपए रही जो कि एक साल के आंकड़ों के अनुसार 28.9 प्रतिशत कम है। इसी प्रकार न्यूयार्क में भी 28 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई जबकि देश में चीनी के दाम इन सब आंकड़ों से कहीं बेहतर है।
अब उद्दोग जगत के साथ-साथ सरकार के सामने उम्मीद से अधिक उत्पादन के मद्देनज़र चीनी की कीमतों को संभालने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
Share your comments