Soybean Mandi Bhav: देश में खरीफ फसलों का सीजन अब लगभग पूरा हो चुका है. सभी किसान अपनी फसलों की कटाई कर चुके हैं और मंडियों में खारीफ फसलों की आवक अभी भी जारी है. इसी बीच सोयाबीन की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिला है. अच्छे दाम न मिलने से किसानों के चेहरे मायूस नजर आ रहे हैं. आलम यह है की सोयाबीन की फसल का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे लुड़क गया है. एक महीने में ही सोयाबीन के दाम तेजी से घटकर MSP से नीचे पहुंच गए है.
दिसंबर के महीने में सोयाबीन को काफी अच्छा दाम मिल रहा था, जिससे किसान काफी खुश थे. लेकिन, एक महीने में दाम नीचे लुड़क आए हैं.जिससे किसानों को घाटा हो रहा है. हालांकि, उन्हें उम्मीद है की आने वाले दिनों भाव में तेजी देखने को मिलेगी. आइए आपको बताते हैं की देशभर की मंडियों में सोयाबीन किस भाव में बिक रही है.
देश की ज्यादातर मंडियों में सोयाबीन की कीमतें किसानों को परेशान कर रही हैं. सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर बिक रही है. देश के एक आद मंडी को छोड़ दें, तो लगभग सभी मंडियों में यही हाल है. फिलहाल, सोयाबीन पर सरकार ने 4600 रुपये/क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर रखा है. लेकिन, सोयाबीन औसतन 4 हजार से 4,500 रुपये/क्विंटल के बीच बिक रही है. कुछ मंडियों में तो दाम 4 हजार रुपये/क्विंटल से भी नीचे पहुंच गए हैं.
देशभर की मंडियों का हाल
केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, गुरुवार (4 जनवरी, 2024) को सिर्फ मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन को अच्छा दाम मिला. जहां की सारंगपुर और सनावद मंडी में सोयाबीन की फसल 5200 रुपए/क्विंटल के हिसाब से बिकी. इसके अलावा, सैलाना मंडी में सोयाबीन 5081 रुपये/क्विंटल के भाव में बिकी. बात अगर अन्य राज्यों- कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान की करें तो यहां एक आद मंडी को छोड़कर दाम MSP से नीचे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Mandi Bhav: लहसुन किसानों की हुई चांदी, कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानें देशभर की मंडियों में क्या है ताजा भाव
गुरुवार को कर्नाटक की हुबली मंडी में सोयाबीन को सबसे अच्छा दाम मिला. जहां, सोयाबीन 4801 रुपये/क्विंटल के भाव में बिकी. जबकि, सबसे कम दाम कलबुर्गी मंडी में 4650 रुपये/क्विंटल, जो लगभग MSP के बराबर है. इसी तरह मध्य प्रदेश की मंडियों का भी यही हाल है. जहां, सभी मंडियों में दाम MSP से नीचे चल रहा है. आलम ये है की यहां दाम 4000 रुपये/क्विंटल के नीचे पहुंच गए हैं. गुरुवार को सोयाबीन को सबसे कम दाम महाराष्ट्र की राहुरी मंडी में मिला, जहां सोयाबीन 3700 रुपये/क्विंटल के भाव में बिकी. किसानों को उम्मीद है आने वाले दिनों में दाम फिर ऊपर चढ़ेंगे, जिससे उन्हें मुनाफा होगा.
यहां देखें अन्य फसलों की लिस्ट
बता दें कि किसी भी फसल का दाम उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करता है. ऐसे में व्यापारी क्वालिटी के हिसाब से ही दाम तय करते हैं. फसल जितनी अच्छी क्वालिटी की होगी, उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे. अगर आप भी अपने राज्य की मंडियों में अलग-अलग फसलों का दाम देखना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://agmarknet.gov.in/ पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
Share your comments