ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन ने चना को एनसीडीईक्स ( फ्यूचर मार्केट) के अन्तर्गत ऑनलाइन व्यापार बंद करने की मांग की है। इसके मद्देनज़र प्रधानमंत्री समेत, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह को ज्ञापन सौंपा है। संगठन के अध्यक्ष, सुरेश अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों ने चना के व्यापार के अच्छे संचालन के लिए फ्यूचर मार्केट से अलग रखने की अपील की है।
एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि कुछ चुनिंदा लोगों की वजह से सट्टेबाजी के रूप में व्यापार को प्रभावित किया जा रहा है जिससे उद्दोग के साथ-साथ किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि चने के भाव में तेजी एवं मंदी कर दी जाती है। एक दिन 3 से 4 प्रतिशत की तेजी आती है तो अगले दिन इतनी मंदी आती है जिससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित होता है। एनसीडीएक्स में चने की एमएसपी के नीचे लगातार व्यापार हो रहा है जिसके लिए दाल मिल एसोसिएशन ने मांग की है कि चने को इस फ्यूचर मार्केट से अलग किया जाए।
Share your comments