1. Home
  2. बाजार

Mango Rate: मंडी में आम के दाम, जानें किस राज्य में बिक रहा सबसे महंगा और सस्ता

देश के विभिन्न राज्यों में आम के क्या दाम चल रहे हैं इस लेख में इसपर ही चर्चा करेंगे.

अनामिका प्रीतम
Mango rates in mandi
Mango rates in mandi

आम का सीजन चल रहा है. जहां एक ओर लोग आम खरीद कर घर ला रहे हैं तो वही दूसरी तरफ किसान अपने नजदीकी मंडी पहुंचकर आम की फसल को बेच रहे हैं. ऐसे में आम लोगों के साथ ही किसानों के लिए भी ये जानना जरूरी है कि देश के विभिन्न राज्यों के मंडियों में आम के क्या रेट चल रहे हैं. किस राज्य में आम सबसे सस्ता बिक रहा है और किस राज्य में सबसे महंगा, तो चलिए नीचे इस लेख में इससे जुड़े ताजा अपडेट पर एक नजर डालते हैं.

देश में आम का रेट

वर्तमान बाजार दरों के मुताबिक, देश में आम का औसत मूल्य ₹3922.43/क्विंटल है. सबसे कम बाजार की कीमत ₹200/क्विंटल है. सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹12000/क्विंटल है.

हरियाणा में आम का रेट

आम का औसत मूल्य ₹4564.29/क्विंटल

सबसे कम बाजार की कीमत ₹1000/क्विंटल

सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹8000/क्विंटल

दिल्ली में आम का रेट

आम का औसत मूल्य ₹4271/क्विंटल

सबसे कम बाजार की कीमत ₹2000/क्विंटल

सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹8000/क्विंटल

पंजाब में आम का रेट

आम का औसत मूल्य ₹4538.89/क्विंटल

सबसे कम बाजार की कीमत ₹1100/क्विंटल

सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹12000/क्विंटल

राजस्थान में आम का रेट

आम का औसत मूल्य 4340/क्विंटल

सबसे कम बाजार की कीमत 1000/क्विंटल

सबसे उच्च बाजार की कीमत 10000/क्विंटल

उत्तर प्रदेश में आम का रेट

आम का औसत मूल्य ₹2924.52/क्विंटल

सबसे कम बाजार की कीमत ₹680/क्विंटल

सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹4200/क्विंटल

ये भी पढ़ें- संकर आम की उन्नत बागवानी व प्रबंधन के लिए पढ़ें यह लेख

उत्तराखण्ड में आम का रेट

आम का औसत मूल्य ₹2650/क्विंटल

सबसे कम बाजार की कीमत ₹200/क्विंटल

सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹6100/क्विंटल

पश्चिम बंगाल में आम का रेट

आम का औसत मूल्य ₹3200/क्विंटल

सबसे कम बाजार की कीमत ₹2000/क्विंटल

सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹5000/क्विंटल

महाराष्ट्र में आम का रेट

आम का औसत मूल्य ₹4750/क्विंटल

सबसे कम बाजार की कीमत ₹1000/क्विंटल

सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹8000/क्विंटल

गुजरात में आम का रेट

आम का औसत मूल्य ₹4500/क्विंटल

सबसे कम बाजार की कीमत ₹4000/क्विंटल

सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹5000/क्विंटल

छत्तीसगढ़ में आम का रेट

आम का औसत मूल्य ₹5550/क्विंटल

सबसे कम बाजार की कीमत ₹3000/क्विंटल

सबसे उच्च बाजार की कीमत ₹12000/क्विंटल

Disclaimer- इस लेख में दी गई जानकारी commodityonline.com से ली गई है. कृषि जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है.

English Summary: Mango Rate: The price of mangoes in the market, know which state is selling the most expensive and cheapest Published on: 30 May 2023, 05:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News