1. Home
  2. बाजार

Mandi Bhav: जौ के दाम में आया उछाल, जानिए क्या है मंडी का हाल

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद मंडी में हलचल अधिक होती नजर आ रही है. कल की खबर के मुताबिक, मंडी में माल्ट की कीमतों में बढ़त देखी गयी है, जिसको लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इसका असर बियर के दामों पर भी दिख सकता है.

प्राची वत्स
आज का मंडी भाव
आज का मंडी भाव

बीते कुछ दिनों से मंडी का हाल सी-सॉ झूला की तरह नजर आ रहा है. कभी अचानक से तेज़ी दिखती है, तो दूसरे ही क्षण मंदी भी छा जाती है. आपको बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद मंडी में हलचल अधिक होती नजर आ रही है.

कल की खबर के मुताबिक, मंडी में माल्ट की कीमतों में बढ़त देखी गयी है, जिसको लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इसका असर बियर के दामों पर भी दिख सकता है. वहीँ गेहूं की खरीदी बंद होने के कगार पर है. मंडी के हाल को समझना और उस पर टिपण्णी करना इस वक़्त थोड़ा कठिन होता दिख रहा है. विशेषज्ञों की मानें, तो आने वाले कुछ दिनों तक मंडी का यह हाल बना रहेगा. ऐसे में देश के प्रमुख अनाज मंडी का क्या हाल है, आइये इस पर एक नजर डालते हैं.

प्रमुख मंडियों में तूड़ी का भाव

प्रमुख मंडी

मंडी भाव

गंगानगर

700 से 750 रु/क्विंटल

बीकानेर

1000 से 1200 रु/क्विंटल

सिरसा

600 से 700 रु/क्विंटल

ऐलनाबाद

600 से 700 रु/क्विंटल

घड़साना

750 से 900 रु/क्विंटल

भादरा

1100-1200 रु/क्विंटल

नोहर

950 से 1050 रु/क्विंटल

जयपुर

1100 से 1250 रु/क्विंटल

सादुलशहर अनाज मंडी

अनाज

मंडी भाव

सरसों आमदनी 1300 क्विंटल

6080 से 6896 रुपये

जौ आमदनी 300 क्विंटल

2620 से 2943 रुपये

नरमा आमदनी 100 क्विंटल

10800 रुपये

गेहूं आमदनी 4000 क्विंटल

1925 से 2050 रुपये

गेहूं top दड़ा

2130 से 2175 रुपये

उच्च क्वालिटी गेहूं

2225 से 2345 रुपये

चना आमदनी 100 क्विंटल

4725 से 4825 रुपये

गुवार आमदनी 10 क्विंटल

5770 रुपये प्रति क्विंटल

हरियाणा की अनाज मंडी

अनाज

मंडी भाव

ग्वार

5500-5950 रुपए

सरसों

6200-7161 रुपए

नरमा

10500-11200 रुपए

चना

4700-4800 रुपए

जौ

2650-2921 रुपए

कनक

2060-2080 रुपए

तारामीरा

5200 रुपए

तील काला

10500 रुपये

श्री गंगानगर अनाज मंडी

अनाज/आवक 

मंडी भाव

सरसों

6317 से 7066 रुपये

जौ पेप्सी

2601 से 3225 रुपये

गेहूं

1991 से 2341 रुपये

चना

4455 से 4840 रुपये

तारामीरा

5391 रुपये

सरसों आवक3500 क्विंटल

6300 से 7150 रुपये

चना आवक 900 क्विटल

4700 से 4850 रुपये

जौ आवक 500 क्विंटल

6095 से 7200 रुपये

गेहूं आवक 3000

2100 से 2551 रुपये

ये भी पढ़ें: बियर की कीमत पर दिख रहा मंडी का असर, MSP से अधिक दामों पर बिक रहा जौ

राजस्थान अनाज मंडी (नोहर अनाज मंडी)

अनाज

मंडी भाव

चना

4700 से 4861 रुपए

सरसों

6400 से 6900 रुपए

ग्वार

6020 से 6110 रुपए

अरण्डी नई

6200 से 6500 रुपए

अरण्डी

6200 से 7040 रुपए

तारामीरा

5375 से 5425 रुपए

कनक

2280 से 2399 रुपए

जौ

2651 से 2851 रुपए

मेथी

5851 से 5951 रुपए

English Summary: Mandi Bhav: Wheat price slowed down, barley prices rose, know what is the condition of the market Published on: 27 April 2022, 04:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News