Mandi Bhav: दिसंबर के अंतिम पखवाड़े की शुरुआत हो चुकी है. जल्दी बोई गई रबी फसलें भी अब पककर तैयार होने लगी हैं. जिसमें से चने की आवक देशभर की मंडियों में शुरू हो गई है. शुरुआत तौर पर नए चने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. देश की जिन मंडियों में नए चने की आवक शुरु हुई है, वहां दाम MSP से ऊपर ही चल रहे हैं. कई मंडियों में तो नया चना न्यूनतम समर्थन मूल्य से दोगुना दाम पर बिक रहा है. आइए आपको देश की उन टॉप मंडियों के बारे में बताते हैं जहां नया सबसे ज्यादा कीमत पर बिक रहा है.
14 हजार प्रति क्विंटल में बिक रहा नया चना
देशभर की मंडियों में नया चना अपनी चमक बरकरार रखे हुए है. जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की नया चना MSP से दोगुनी कीमत पर बिक रहा है. मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार ने चने पर 5440 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर रखा है. देश की लगभग सभी मंडियों में नए चने की कीमतें MSP से ऊपर चल रही हैं. केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, मंगलवार (19 दिसंबर) को गुजरात की जामनगर मंडी में नए चने को सबसे अच्छे भाव मिला. जहां, नया चना 14050 रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिका. जबकि, महाराष्ट्र की अकोला मंडी में नए चने को 9700 रुपये/क्विंटल का भाव मिला.
इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की मेदिनीपुर (पश्चिम) मंडी में नया चना 8500 रुपये/क्विंटल, केरल की मंजेरी मंडी में 6300 रुपये/क्विंटल और पलक्कड़ मंडी में 8000 रुपये/क्विंटल के हिसाब से बिका. देश की अन्य मंडियों में भी नया चना औसतन 5440 के MSP से ऊपर ही बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Mandi Bhav: सोयाबीन की कीमतों में उछाल, 5 हजार के पार पहुंचा दाम, जानें देशभर की मंडियों में क्या है ताजा भाव
यहां देखें अन्य फसलों की लिस्ट
बता दें कि किसी भी फसल का दाम उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करता है. ऐसे में व्यापारी क्वालिटी के हिसाब से ही दाम तय करते हैं. फसल जितनी अच्छी क्वालिटी की होगी, उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे. अगर आप भी अपने राज्य की मंडियों में अलग-अलग फसलों का दाम देखना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://agmarknet.gov.in/ पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
Share your comments