1. Home
  2. बाजार

Mandi Bhav: गेहूं के बाद चना ने मारी छलांग, जानिए क्या है मंडी का हाल

स्थानीय व्यापारियों का कहना है जब से गेहूं में उछाल देखा गया है, तब से लोकल गेहूं की भी डिमांड बढ़ गई है. छोटे-बड़े व्यापारी दूर-दूर से लोकल गेहूं खरीदने भोपाल मंडी में पहुँच रहे हैं.

प्राची वत्स
gahun ka bhaaw
मंडी में क्या है गेहूं का भाव

भोपाल की कई मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक, मंडी में करीब 14 हजार क्विंटल गेहूं की आवक दर्ज की गयी है. वहीँ दूसरी ओर अच्छी क्वालिटी के गेहूं उचे दामों में बिकते नजर आ रहे हैं.

अन्नपूर्णा क्वॉलिटी गेहूं का भाव इस वक़्त मंडी में  2350 रुपए प्रति बिक रहा है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है जब से गेहूं में उछाल देखा गया है, तब से लोकल गेहूं की भी डिमांड बढ़ गई है. छोटे-बड़े व्यापारी दूर-दूर से लोकल गेहूं खरीदने भोपाल मंडी में पहुँच रहे हैं.

लोकल गेहूं का डिमांड जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे डिमांड में बढ़त देखी जा रही है. अन्नपूर्णा क्वॉलिटी गेहूं के बाद मालवा राज क्वॉलिटी का गेहूं भी ऊंचे दामों पर मंडी में बिक रहा है. वहीँ करोंद मंडी में देसी और कांटा वैरायटी के चने की आवक में भी बढ़त देखी गयी है. बढ़त करीब 300 क्विंटल दर्ज की गई है.

भोपाल अनाज मंडी भाव  

अनाज

आज की आवक (प्रति क्विंटल में

मिल क्वॉलिटी गेहूं

1950-2000 रुपए

अन्नपूर्णा क्वॉलिटी गेहूं

2050-2350 रुपए

लोकवन क्वॉलिटी गेहूं

2050-2350 रुपए

मालवा राज क्वॉलिटी गेहूं

1950-2010 रुपए

शरबती क्वॉलिटी गेहूं

3500-3800 रुपए

चना (देसी/कांटा)

4600-4700 रुपए प्रति क्विंटल

मुरैना मंडी भाव

अनाज

आज का भाव

सरसों

न्यूनतम 65650, अधिकतम-6920, मॉडल मूल्य-6655

गेहूं

न्यूनतम 2142, अधिकतम-2168, मॉडल मूल्य-2160

बाजरा

न्यूनतम-2031, अधिकतम-2681, मॉडल मूल्य-2090 (रुपए प्रति क्विंटल)

इंदौर मंडी भाव

अनाज

आज का भाव

गेहूं

1200-3710 रुपए

डॉलर चना

8650-9370 रुपए 

देशी चना

3356-9500 रुपए

सोयाबीन

5930-7730 रुपए

उड़द

3575-6400 रुपए

लहसुन

474-3636 रुपए

आलू

372-1354 रुपए

प्याज

129-993 रुपए

सागर मंडी भाव

सागर अनाज मंडी में किसानों को MSP से अधिक मूल्य मिल रहा है, जिस वजह से किसानों के बीच खुशी की लहर देखी गयी है. जिस वजह से इस बार ज्यादा से ज्यादा किसान मंडी पहुँच कर अपने फसलों की बिक्री करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 तय किया गया है, जबकि सोमवार को सागर मंडी में गेहूं को न्यूनतम भाव 1900, प्रचलित भाव 2140 और उच्चतम भाव 3200 रुपए प्रति क्विंटल देखा गया. वहीँ चना का न्यूनतम भाव 4050, प्रचलित भाव 4355 और उच्चतम भाव 4525 रुपए प्रति क्विंटल देखा गया है.

अनाज

आज का भाव

गेहूं

1900-3200 रुपए

चना

4050-4525 रुपए

मसूर

5875-6325 रुपए

अलसी

6850-7200 रुपए

सोयाबीन

5850-7400 रुपए

राहर

4500-5500 रुपए

उड़द

4000-4000 रुपए

बटरी

3800-4650 रुपए प्रति क्विंटल

गुना मंडी भाव

 

आज का भाव

गेहूं

2000-4050 रुपए

धनिया

9375-14000 रुपए

चना

4630-5860 रुपए

सरसों

6070-6700 रुपए

मसूर

5810-6270 रुपए

मटर

3350 रुपए

सोयाबीन

6625-7505 रुपए

मूंग

6055-6480 रुपए

जौ

1980-2105 रुपए

रीवा मंडी भाव

अनाज

आज का भाव

जौ

2400 रुपए 

गेहूं

1968 रुपए

चना

4700 रुपए

मसूर

6200 रुपए

अलसी

7200 रुपए प्रति क्विंटल

इटारसी मंडी भाव​​

अनाज

आज का भाव

गेहूं

2029-2082 रुपए

चना

4401-4650 रुपए

तुअर

4551-5990 रुपए

सरसों

5400-6181 रुपए

मूंग

4999-5400 रुपए प्रति क्विंटल

English Summary: Mandi Bhav: After wheat, gram price jumped high, know what is the condition of the market Published on: 19 April 2022, 05:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News