अमेरीका की व्यापार और शुल्क नीति ने कई देशों के लिए कार्य करना आरंभ कर दिया है. भारत के साथ-साथ कईं दूसरे देशों ने भी अमेरिका के कृषि उत्पादों के लिए अपने बाजारों के दरवाज़े खोल दिए हैं. इन सबकी अनुमति पहले तो मिलती नहीं थी और यदि मिल जाए तो भारत और दूसरे देश इसकी अनुमति नहीं देते थे। मंगलवार को अमेरिकी कृषि महासंघ के 100वें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोलान्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और मोरक्को ने अपने बाजार को अमेरीका के कुक्कुट निर्यात के लिए खोलकर हमें अनुग्रहित किया है। हमने(अमेरीका) भी उनके लिए काफी कुछ किया है, भारत का हमारे लिए अपने बाज़ारों को खोलना अविश्वसनीय है। जापान ने भी इदाहो से अमेरिकी आलू निर्यात किया है और टेक्सास से भेड़-मांस के निर्यात हेतु अपने बाज़ार को खोल दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि जबसे उनकी सरकार आयी है तब से अब तक अमेरिका ने सारे व्यापारिक समझौते अमेरिका के हितों के लिए किए हैं और वह भी पूरी पारदर्शिता के साथ. अमेरिका किसानों, पशुपालकों और वास्तव में अमेरिका के हितों को सबसे आगे रखेगा। डोलानड ट्रंप ने यह भी कहा कि पिछले 25 सालों में ऐसा पहली बार हुआ कि अर्जेंटीना ने अमेरिका से सुअर मांस के निर्यात के लिए अपने बाजार को खोला है।
Share your comments