कृषि मंत्रालय ने 2017-18 तीसरा अनुमान जारी किया है जो कि विभिन्न राज्यों से प्राप्त जानकारी पर आधारित है। देश में 2017-18 सत्र में गेहूँ उत्पादन 98.61 मिलियन टन होने का अनुमान है। इस बीच कृषि मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तों खाद्दान्न उत्पादन इस खरीफ सत्र को मिलाकर 279.51 मिलियन टन होने की उम्मीद है जो कि पिछले सत्र की तुलना में 4.40 मिलियन टन अधिक है।
कृषि मंत्रालय द्वारा तीसरे अनुमान के मुताबिक देश में इस सत्र में दलहन उत्पादन 51.8 लाख टन की बढ़ोत्तरी के साथ 24.51 मिलियन टन होने की उम्मीद है। इस बीच चना का उत्पादन 11.16 मिलियन टन का अनुमान लगाया गया है। तो वहीं तिलहन का उत्पादन 30.64 मिलियन टन होने की उम्मीद जताई गई है। इस दौरान गन्ना उत्पादन 355.10 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है। इस वर्ष गन्ना उत्पादन रिकार्ड पिछले पांच वर्षों से 13.06 मिलियन टन अधिक दर्ज किया गया है। सत्र 2017-18 में चावल का उत्पादन 111.52 मिलियन टन अनुमानित है जो कि रिकार्ड स्तर पर है।
Share your comments