इस बार रिकार्ड उत्पादन के चलते महाराष्ट्र में किसानों को अरहर का सही कीमत नहीं मिल रही है। इसके मद्देनज़र राज्य सरकार ने फैसला किया है कि अरहर की खरीद अब 15 मई तक और बढ़ा दी जाए। दरअसल फरवरी से ही राज्य में अरहर की खरीद शुरु कर दी गई थी। केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,450 रुपए निर्धारित की थी जबकि औसत भाव राज्य की मंडियों में 4,000 रुपए ही किसानों को मिल पा रहा है।
ज्ञात हो कि पिछले सत्र में अरहर का स्टाक होने से एवं नई फसल के बंपर उत्पादन के दौरान सरकारी खरीद पर बुरा असर पड़ा है। सरकारी केंद्र अरहर की खरीद कर पाने में मुश्किलों का सामना कर रहीं हैं। जिसके फलस्वरूप मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के नीचे अरहर की खरीद चल रही है।
इस बीच राज्य के सहकारी मंत्री सुभाष देशमुख ने कहा है कि महाराष्ट्र में 28 लाख 88 हजार 918 क्विंटल अरहर( तुअर) खरीदी गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में अतिरिक्त केंद्रों की खरीद की जाएगी।
तो वहीं किसानों ने सरकार पर निशाना साधा है। आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य सरकार अपने लक्ष्य के मुताबिक खरीद नहीं कर पा रही है।
Share your comments