1. Home
  2. बाजार

कोरोना काल में आयुर्वेदिक उत्पादों समेत इन लघु उद्योगों में हुआ फायदा, 2021 में भी लाभ की संभावना!

कोरोना महामारी के चलते जहां एक तरफ करोड़ों लोगों का रोजगार चला गया, वहीं कुछ उद्योगों को लाभ भी हुआ. साफ-सफाई से जुड़े उत्पाद, मास्क निर्माण, फिटनेस किट एवं ऑनलाइन संचालित होने वाले काम आदि 2020 में तेज गति से आगे बढ़े.

सिप्पू कुमार

कोरोना महामारी के चलते जहां एक तरफ करोड़ों लोगों का रोजगार चला गया, वहीं कुछ उद्योगों को लाभ भी हुआ. साफ-सफाई से जुड़े उत्पाद, मास्क निर्माण, फिटनेस किट एवं ऑनलाइन संचालित होने वाले काम आदि 2020 में तेज गति से आगे बढ़े.

इन उद्योगों को हुआ लाभ

सबसे अधिक फायदा आयुर्वेदिक उत्पादों को हुआ. कोराना काल में लोगों ने जमकर च्यवनप्राश,गिलोय, आंवला, दालचीनी, अश्वगंधा, अदरक, तुलसी, लेमनग्रास आदि से बने उत्पाद खरीदे. इनसे बनने वाले काढ़ों की बिक्री भी अचानक बढ़ी.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का सर्वे

इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक सर्वे कहती है कि 45 प्रतिशत से अधिक लोगों ने कोरोना काल में च्यवनप्राश, गिलोय, काढ़ा, विटमिन्स आदि की की गोलियां खरीदी है. बता दें कि सर्वे में देश के 16 राज्यों को शामिल किया गया था. इसके साथ ही कोरोना काल में चाय की बिक्री भी तेज हुई है.

हरी सब्जियों और दालों की मांग में भी मार्केट में रही तेजी

ध्यान रहे कि आयुष मंत्रालय ने भी लोगों को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक उत्पादों के सेवन की बात कही थी. सर्वे में यह बात भी सामने आई कि कोराना काल में न सिर्फ लोगों की जीवन शैली बदली, बल्कि उनके खानपान का तरीका भी बदल गया. इस दौरान दालों, हरी सब्जियों, हल्दी आदि का उपयोग भी खूब बढ़ा.

पैकेज्ड जूस निर्माताओं को भी हुआ लाभ

पहले की अपेक्षा 2020 में पैकेज्ड जूस की बिक्री भी खूब बढ़ी है. सेब, संतरा, बेल, नारियल, अंगूर और मौसम्बी जूसों की बिक्री में तेजी आई है. बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम अभी तेजी से चल रहा है और अभी तक 77 लाख से अधिक लोगों को इसका टीका लग चुका है.

English Summary: ayurvedic products sale enhance in during covid 19 know more about market demand and sale Published on: 14 February 2021, 11:12 AM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News