Hi, NewsWrap for August 23, 2022

  • बिग बॉस फेम और BJP नेता सोनाली फोगाट की मौत, गोवा में हार्ट अटैक से गई जान

    हरियाणा बीजेपी की नेता और बिग बॉस फेम व टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट का निधन हो गया है. इस खबर के आने से उनके करोड़ों फैन में शोक की लहर है. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक हार्ट अटैक से गोवा में उनका निधन होने की बात सामने आ रही है. अभी फोगाट की मौत को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि फोगाट की मौत की पुष्टि गोवा के डीजीपी ने भी की है. सोनाली फोगाट भारत में बंद हो चुके टिकटॉक एप पर काफी लोकप्रिय हुई थीं.

  • हैफेड ने लिया बड़ा फैसला, अब बेचेगा मल्टीग्रेन आटा, बिस्कुट और नमकीन

    हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ लिमिटेड हैफेड ने अपने उपभोक्ताओं के लिए मल्टीग्रेन आटा, बिस्कुट और नमकीन लॉन्च किया. साथ ही बिस्किट की पांच अलग-अलग किस्में भी जारी की गई हैं. जिनमें जीरा, नारियल, आटा, गुड़, सौफ, नान-खटाई और ड्राई फ्रूट बिस्कुट शामिल हैं. अन्य उत्पादों में छह अलग-अलग प्रकार के नमकीन जैसे पंजाबी तड़का, गुजराती-मिक्स, खट्टा-मीठा, बीकानेरी भुजिया, मूंगफली और लहसुन पकोड़ा शामिल हैं. इस अवसर पर हैफेड के प्रबंध निदेशक ए.श्रीनिवास के अलावा बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

  • NCDEX ने 'कृषि आय की रक्षा' पर गोलमेज सम्मेलन किया आयोजित, FPO से जुड़े किसानों ने दी अहम जानकारी

    NCDEX ने 'कृषि आय की रक्षा करना और डेरिवेटिव बाजारों की भूमिका और महत्व इस विषय पर इंडिया हैबिटेट सेंटर के हॉल मैंगनोलिया में एक गोलमेज बैठक का आयोजन किया. जहां कई जानी-मानी हस्तियां और किसान मौजूद रहे कार्यक्रम में मौजूद एफपीओ से जुड़े किसानों ने कृषि जागरण से चर्चा करते हुए बताया कि कैसे डेरिवेटिव बाजार एफपीओ गतिविधियों और कृषि आय को बढ़ावा दे सकता है.

  • भारत को मिलेगी जी-20 की अध्यक्षता, कृषि और खाद्य सब्सिडी के लिए है अच्छा अवसर

    दिसंबर में भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने वाली है. विशेष तौर पर कृषि और खाद्य सब्सिडी के क्षेत्र में यह भारत के लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर साबित हो सकता है. कृषि के मुद्दों में एक महत्वपूर्ण विषय सब्सिडी है. विकसित देशों में किसानों को मिलने वाली ज्यादा सब्सिडी उनके कृषि उत्पादों को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक तौर पर ज्यादा सशक्त बनाते हैं. यह देश के लिए विकाशसील देशों के खिलाफ वैश्विक स्तर पर लंबे समय से जारी विसंगतियों को दूर करने का सुनहरा मौका है.

  • लंपी स्किन डिजीज से सबसे ज्यादा प्रभावित राजस्थान में 30 करोड़ रुपये की दवा और वैक्सीन खरीदने की मिली मंजूरी

    लंपी स्किन डिजीज से सबसे ज्यादा प्रभावित राजस्थान में इससे बचाव वाली दवाओं और वैक्सीन खरीदने के लिए 30 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई है. सीएम अशोक गहलोत ने यह मंजूरी दी है. इससे पहले बिना टेंडर के जरूरत की दवाइयां खरीदने जैसे निर्णय किए जा चुके हैं. पशुधन निशुल्क आरोग्य योजना के अंतर्गत इस रकम को मंजूर किया गया है. ताकि गायों में फैली इस बीमारी पर काबू पाया जा सके. इस निर्णय से पशुधन में फैल रही लंपी स्किन डिजीज से बचाव के लिए वैक्सीन एवं औषधियां आवश्यक मात्रा में तथा कम समय में खरीदी जा सकेंगी.

On the news

23 August 2022

That's it for for 23 August 2022