Weather Forecast Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां एक ओर मौसम सर्द होता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. जबकि दक्षिण भारत के राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है. आलम ये है कि मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि देश भर में मौसम का ताजा अपडेट क्या है.
जानें, राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
राजधानी दिल्ली में अब मौसम और सर्द होने लगा है. आलम ये है कि सर्द हवाएं भी चलने लगी हैं. इसके साथ ही सुबह के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाने लगी है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. अगर बात प्रदूषण की करें तो ये अब भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है.
जानें, पहाड़ी राज्यों के मौसम की जानकारी
अगर बात पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के मौसम की करें तो यहां के के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है. हालांकि बीते दिन ऊंचे इलाकों में बर्फबारी जरूर देखने को मिली थी, जिससे तापमान में कमी दर्ज की गई है. वही उत्तराखंड में गुरुवार को हिमालय की चोटियों पर बर्फबारी का नाजारा देखने को मिला. जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी देखने को मिली थी लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ का दबाव कम होने के साथ ही मौसम के सामान्य रहने का अनुमान जताया गया है.
तमिलनाडू में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल-कॉलेज बंद
सबसे पहले बारिश को लेकर तमिलनाडु के मौसम का अपडेट जानें तो यहां बीते कई दिनों से लगातार बारिश जारी है. इसलिए यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां के लोगों को इस बारिश से अभी भी राहत मिलने की संभावना नहीं है. आलम ये है कि मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में आज और कल भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक राज्य के कई इलाकों में भारी से भी बहुत भारी बारिश देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Winter Weather: उत्तर भारत में सर्दी, पहाड़ों में बर्फबारी, इन राज्यों में होगी बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने राज्य के कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और रानीपेट जिलों में आज भारी बारिश का देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. वही, कल यानी शनिवार को थेनी,नीलगिरी और डिंडीगुल जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के बाद तिरुवल्लूर जिले में आज स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है.
इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
तमिलनाडु के अलावा पुडुचेरी, दक्षिणी आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में भी तेज बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही केरल, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है.
Share your comments