उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अब ठंड का कहर धीरे-धीरे खत्म होने लगा है. देखा जाए तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा और अन्य कई राज्यों में सुबह और शाम के समय ही ठंड रह गई है. दिल्ली में तो दिन के समय तेज धूप निकल रही है, जिसके चलते दोपहर के समय दिल्लीवासियों को हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है. दिल्ली में अब हर दिन तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, भारत के मैदानी इलाकों में आज तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.
वहीं, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आज पश्चिम मध्य प्रदेश में 30-40 किमी प्रति घंटे की गतिविधि होने की संभावना है. ऐसे में आइए आज देशभर में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-
इन राज्यों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज देश के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. साथ ही
13 फरवरी तक झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों में हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी/ Heavy Rain Warning जारी की गई है. इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश और इससे सटे उत्तर में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. अनुमान है कि 12, 15 और 16 फरवरी के दौरान ओडिशा में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान तेलंगाना में भी बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती है.
न्यूनतम तापमान पूर्वानुमान की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की भी संभावना है. वहीं. अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत के कई हिस्सों के तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है.
मौसम विभाग की द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, आज और आने वाले कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश और पूर्वी हिस्से में अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है.
Share your comments