उत्तर भारत में आए दिन अब ठंड तेजी से बढ़ रही है. मौसम के इस बदलाव को लेकर IMD ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी. इसके अलावा देखा जाए तो मध्य और पूर्वी भारत के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान तेजी से लुढ़कता जा रहा है. यह तापमान दिल्ली-NCR में भी तेजी से गिर रहा है. तो आइए देश के बाकी राज्यों के मौसम का हाल के बारे में जानते हैं...
दिल्ली में शिमला जैसी ठंड
दिल्ली-NCR में तापमान में तेजी से गिरावट आने के बाद से ठंड में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली में सुबह और शाम के समय घना कोहरा व सर्द हवाएं चल रही हैं. वहीं दिल्ली की आज सुबह की शुरुआत घने कोहरे की चादर के साथ हुई है. सप्ताह की शुरुआत दिल्ली में घने कोहरे व सर्द हवा के साथ हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और अन्य कई इलाकों में चारों तरफ धुंध और कोहरे की चादर ढकी हुई है.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3 दिन में ठिठुरन व कोहरा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है और साथ ही इस घने कोहरे के चलते दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है. ऐसी स्थिति में दिल्लीवासियों को सलाह दी जाती है कि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और जरूरी काम के लिए ही अपने घर से बाहर निकले.
इन शहरों में शीतलहर की चेतावनी
पिछले सप्ताह में जहां दिल्ली के आस-पास के सट्टे इलाकों ठिठुरन, कोहरा और शीतलहर से बचे हुए थे. वहीं अब इस हफ्ते की शुरुआत यानी सोमवार से दिल्ली समेत हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, पूर्वी और पश्चिमी यूपी में ठिठुरन, कोहरा और शीतलहर तीनों ही एक साथ बढ़ गई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, इन शहरों में शीतलहर की स्थिति करीब 22 दिसंबर तक बने रहने की संभावना है. ये ही नहीं इस शहरों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अभी भी शीतलहर का अलर्ट जारी है.
मुंबई अभी ठंड से बची हुई है
देखा जाए तो इस समय ज्यादातर राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही तो कहीं घना कोहरा पड़ रहा है. लेकिन इस दिसंबर के महीने में भी मुंबई में तापमान सामान्य स्थिति में बना हुआ है. वहां के कई इलाकों में अभी ठंड में वृद्धि नहीं देखने को मिल रही है. IMD के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह की शुरुआत ही कई राज्यों में घने कोहरे व शीतलहर के साथ हुई है. इस बीच IMD ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और ओडिशा के कई इलाकों में आज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि पिछले सप्ताह में भी तमिलनाडु में अच्छी बारिश देखने को मिली थी.
Share your comments