भारत के विभिन्न शहरों में मौसम कुछ दिनों से सुहावना बना हुआ है. देश के तमाम राज्यों में हल्की से भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, जिसके चलते मौसम ठंड़ा बन गया है. देखा जाए तो कल शाम के समय भी दिल्ली और अन्य कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि व बारिश हुई है. ऐसे में अनुमान है कि आज भी दिन के समय दिल्ली व कई बड़े शहरों के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है.
दिल्ली का मौसम हुआ सुहावना (The weather of Delhi became pleasant)
दिल्ली में आज सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे के साथ हुई है. दिल्लीवासियों को जेठ के महीने में सर्द का मौसम देखने को मिल रहा है. लगता है कि मई महीना नहीं बल्कि जनवरी का महीना चल रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में आज भी दिन के समय हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं आज न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. अनुमान है कि दिल्ली में बारिश का दौर आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा.
महत्वपूर्ण मौसम संबंधी विशेषताएं
6 मई, 2023 के आसपास दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. 7 मई के आसपास इसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं. 8 मई को दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी पर एक अवसाद के बाद चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना जताई गई है.
उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश का एक नया दौर 05 मई से शुरू होने की संभावना है, जो काफी हद तक बिखरा हुआ रह सकता है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वर्षा/बर्फबारी और उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है.
मध्य भारत के अगले 4 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश/ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा दक्षिण भारत के विभिन्न इलाकों में भी इस दौरान गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ छिटपुट/व्यापक वर्षा होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि देश के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें: देशभर में पारा तेजी से गिरा, दिल्ली और राजस्थान में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान देश भर में अधिकतम तापमान बढ़ने और सामान्य के करीब रहने की संभावना है.
Share your comments