आज देश के कई राज्यों में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा भारी बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग की माने तो 24 घंटों के दरमियान छत्तीसगढ़, ओडिशा और पूर्वी राजस्थान में झमाझम बरसात होने का अंदेशा है. वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ-साथ गुजरात, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ जिलों में भी बारिश हो सकती है. गौरतलब है कि सितम्बर महीने के शुरूआत से पहले ही राजधानी दिल्ली समेत पूर्वी राज्यों में मौसम तेजी से बदला है. इन क्षेत्रों में आज सुबह से ही मौसम खुशनुमा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ घंटों में हल्की बारिश के साथ-साथ हवाएं चल सकती है.
यहां चक्रवात का अलर्ट जारीः
उधर उत्तरी बंगाल की खाड़ी, ओडिशा के तटीय क्षेत्रों एवं पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो रहा है. मौसम विभाग ने इन जिलों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान किया है. वहीं दक्षिणी उत्तर प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में भी कहीं-कहीं बरसात हो सकती है. जबकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना और असम के कुछ हिस्सों में फिलहाल आसमान साफ रहेगा, लेकिन शाम तक बरसात हो सकती है. कोंकण और गोवा के साथ अगर तटीय कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर की बात करें तो इन झेत्रों में भी हल्की बारिश हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में फिलहल मुख्य रूप से मौसम शुष्क रहेगा.
Share your comments