इस महीने की शुरुआत गर्मी के साथ हुई थी. लेकिन अब जैसे-जैसे दिन बीते जा रहे हैं, लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. देखा जाए तो भारत के ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं. मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों तक कई शहरों में बारिश का यह दौर जारी रहेगा. तो आइए IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में आज का मौसम कैसा रहने वाला है, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
दिल्ली में कुछ दिन और रहेगा मौसम कूल-कूल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम बीते कुछ दिनों से हर दिन रंग बदलता नजर आ रहा है. देखा जाए तो कभी दिल्लीवासियों को तेज धूप परेशान करती है, तो वहीं कभी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा देती है. ऐसे में यह भी सूचना मिल रही है कि दिल्ली में मौसम में हो रहे परिवर्तन से कई लोगों को खांसी, जुकाम आदि बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. यह भी बताया जा रहा है कि अगले 1 हफ्ते तक दिल्ली में बारिश व गरज को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
भारत के इन शहरों में होगी बारिश
पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 26-27 तारीख को अलग-अलग स्थानों पर और दक्षिण में ओलावृष्टि की संभावना है. दक्षिण भारत में गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की बिखरी/काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है.
अगले 5 दिनों के दौरान तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे के विभिन्न हिस्सों में भी ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है. IMD का यह भी कहना है कि झारखंड के अलग-अलग स्थानों पर 27 अप्रैल, 2023 को ओलावृष्टि की संभावना है. साथ ही मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज/बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. अगले 4 दिन यानी कि 26-30 अप्रैल तक गुजरात में छिटपुट बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: मौसम हर दिन बदल रहा अपना रुख, 5 दिनों तक इन शहरों में होगी बारिश
अगले 5 दिनों तक नहीं चलेगी लू
राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा और छत्तीसगढ़, कोंकण और पृथक स्थानों पर 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान दर्ज किया जा रहा है. अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है और साथ ही भारत के अधिकांश हिस्सों में लू (Loo) की स्थिति नहीं है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3-6 डिग्री सेल्सियस नीचे रह सकता है.
Share your comments