साल के अंत के साथ ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. देश के कई राज्य घने कोहरे और पाले की चपेट में हैं. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया है. इसी तरह हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी कपकपाने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की माने तो इस साल 1997 के बाद से सबसे अधिक ठंड पड़ी है. इसके साथ ही देश के कई बड़े राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर राजस्थान के ज्यादातर भागों में सर्दी बढ़ने की उम्मीद है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों के मौसम पूर्वानुमान के बारे में –
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बन गया है. हालांकि यह सिस्टम कमजोर हो गया है.कोमोरिन क्षेत्र से दक्षिणी तमिलनाडु तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है.इसके अलावा एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र असम के पूर्वी हिस्सों पर दिखाई दे रहा है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
आने वाले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के साथ-साथ कर्नाटक में भी छिटपुट बारिश होने की संभावना है. तेलंगाना में हल्की बारिश होने की संभावना है.जबकि अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.उत्तर पश्चिम भारत में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सर्द दिन की स्थिति जारी रहेगी. हरियाणा, राजस्थान सहित पंजाब के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है.दिल्ली प्रदूषण खराब से बेहद खराब श्रेणी में रहने के आसार है.
Share your comments