मौसम विभाग ने नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, केरल और माही के ज्यादातर इलाकों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मराठवाड़ा, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, यमन, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, केरल और माही के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ आंधी-पानी की आशंका है. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक, कर्नाटक और आसपास के इलाकों में समुद्र और भूभाग पर मौसम खराब रहेगा. यहां चक्रवात क्यार की वजह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और गरज-चमक की आशंका है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार आगामी 24 घंटों में होने वाले मौसमी गतिविधियों के बारे में -
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
अरब सागर पर बना भीषण चक्रवाती तूफान क्यार पश्चिमी दिशा में जा रहा है. इस समय यह पूर्वी-मध्य अरब सागर पर है. इस सिस्टम से ओडिशा के तटों पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. साथ ही ओडिशा पर बने सिस्टम से ट्रफ असम तक सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी में एक अन्य चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है और इस सिस्टम से तमिलनाडु के तटीय भागों तक एक ट्रफ रेखा दिखाई दे रही हैं.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान चेन्नई सहित तटीय तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दूसरी ओर तटीय महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. गुजरात क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं. दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तेलंगाना, आंतरिक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे पूर्वोत्तर भारत में कम हो जाएंगी. हालांकि मध्यम से भारी बारिश आज भी जारी रहेगी.इसके बाद एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. बिहार और पश्चिम बंगाल में मौसम लगभग सभी स्थानों पर शुष्क रहेगा. लेकिन पश्चिम बंगाल में छिटपुट हल्की बारिश जारी रह सकती है. दक्षिणी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. उत्तर और उत्तर-पश्चिमी भारत के भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बना रहेगा.
Share your comments