बीते दिन उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम साफ और शुष्क रहा तो वहीं, दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिला. जिससे शीतलहर की स्थिति में सुधार मिली. अगर छत्तीसगढ़ की बात करे तो पिछले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश हुई है. रायपुर सहित बाकी सभी जिलों में औसत से 200 से 16500 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के आसपास बना चक्रवात और द्रोणिका का असर खत्म होने से शनिवार से मौसम खुलेगा. इससे राज्य के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. तो वहीं, अब जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में बारिश होने की संभावना है. पंजाब के उत्तरी जिलों में भी हल्की गर्जना के साथ बरसात हो सकती है. उत्तर भारत के मैदानी इलाको में मौसम के साफ और शुष्क रहने की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों का मौसम पूर्वानुमान -
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी जम्मू व कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है. उत्तर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड में गुजरात से ओडिशा के उत्तरी तट तक एक ट्रफ फैली हुई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में ट्रफ रेखा सहित एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी विकसित है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़ सहित गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, विदर्भ, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ वर्षा जारी रह सकती है. पश्चिमी हिमालय, जम्मू व कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख पर बारिश ओर बर्फभारी की गतिविधियां बढ़ेगी. उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश और उत्तर पूर्वी भारत में बारिश और हिमपात की संभावना है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में और वृद्धि हो सकती है.
Share your comments