पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बल्तिस्तान और मुजफ्फराबाद में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है, जबकि यहां कुछ इलाकों में भारी वर्षा भी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में भी कहीं-कहीं बारिश की आशंका है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बल्तिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बिजली कड़कने की भी संभवना है. साथ ही, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर बजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चलने की उम्मीद हैं. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी भारी तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं बादल बरसने की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में एक-दो जगह पानी बरस सकता है. केरल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान है. असम और मेघालय में 12 से 13 दिसंबर के बाच कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा संभव है. उधर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगह बारिश हो सकती है.
पिछले 24 घंटों के दौरान कैसा रहा मौसम का हाल?
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फरबाद और हिमाचल प्रदेश में कुछ जगह हल्की से मध्यम वर्षा हुई. वहीं, उत्तराखंड में इक्का-दुक्का जगह हल्की बरसात हुई. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसके अलावा देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अलग-अलग जगह बर्फबारी का सिलसिला जारी है.
Snow fall: इन इलाकों में होगी बर्फबारी
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बल्तिस्तान और मुजफ्फराबाद में कुछ स्थानों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर हिमपात होने की संभावना है.
Fog: यहां छाया रहेगा घना कोहरा
देश के कई हिस्मों में ठंड पड़ रही है. 12 से 14 दिसंबर के बीच उत्तर और पूर्वी भारत के कई इलाकों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा रहने का अनुमान है. बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगह घना कोहरा छाया रहेगा. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी कहीं-कहीं घना कोहरा रहने की संभावना है. इन राज्यों में कुछ स्थानों पर तो कोहरे के धुंध की वजह से सुबह के समय विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच सकती है.
Share your comments