भारत के विभिन्न राज्यों में चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय का कहर तेजी से बढ़ रहा है. अनुमान है कि आने वाले कुछ ही घंटों में यह तूफान कई राज्यों में आफत मचा सकता है. इस तूफान की हवाएं लगभग 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने कई शहरों के लिए अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली को गर्मी से मिली राहत
जहां एक तरफ चक्रवाती तूफान बिपोरजॉय (Cyclonic Storm Biporjoy) के चलते देशभर के कई बड़े राज्यों में बारिश व तेज हवाओं का दौर जारी है. जिस कारण कुछ राज्यों में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. लेकिन वहीं दिल्ली में बीते कुछ दिनों से गर्मी लगातार बढ़ रही है. कुछ दिनों पहले तक यह अनुमान लगाया जा रहा था कि दिल्ली के भी कुछ इलाकों में इस तूफान के असर से बढ़ते तापमान में कमी देखने को मिलेगी लेकिन वहीं ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला है.
अगर हम दिल्ली में आज के मौसम की बात करें, तो दिन के समय हल्की बूंदा-बांदी होगी और दोपहर के समय तेज धूप लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है और साथ ही रात के समय चीप-चीपी गर्मी के भी आसार हैं.
देशभर में मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पूर्व राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है और साथ ही पश्चिम मध्य प्रदेश में भी आज हल्की से भारी बारिश हो सकती है.
मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण राजस्थान में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
IMD के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अन्य कई शहरों में भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं अगर पहाड़ी इलाकों की बात करें, तो उत्तराखंड व अन्य कई पहाड़ी क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर 20 से 22 जून, 2023 के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है.
Share your comments