उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह, शाम और रात के समय घना कोहरा छाया रहता है. दिल्ली का तापमान न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में ठंड का ऐसा प्रभाव सोमवार को भी दिखेगा. अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 8 डिग्री पर रह सकता है.
गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी पड़ने की संभावना भी है. आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे रहने की बात कही है. वहीं, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश के विभिन्न भागों पर बने मौसमी सिस्टम (Seasonal systems made in different parts of the country)
अरब सागर के दक्षिणी हिस्सों और इससे सटे हिन्द महासागर पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस सिस्टम से कोमोरिन क्षेत्र तक एक ट्रफ सक्रिय है. एक अन्य चक्रवाती सिस्टम श्रीलंका के दक्षिणी तटीय भागों के ऊपर बना हुआ है. विपरीत चक्रवाती क्षेत्र हवाओं में मध्य भारत के ऊपर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Possible weather activity during next 24 hours)
अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई जगहों पर बेहद घना कोहरा छाया रहेगा जिससे रेल-सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. पूर्वोत्तर भारत और उत्तराखंड के भी कुछ हिस्सों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर के साथ-साथ कोल्ड दे की स्थितियाँ भी जारी रह सकती हैं. दक्षिणी भागों में जारी बारिश और कम हो जाएगी. हालांकि तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा आगामी 24 घंटों तक संभावित है.
Share your comments