उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने अपने तेवर बदल दिए है , मौसम विभाग ने चेतावनी दी है की आज एक बार फिर उत्तराखंड में आंधी के साथ साथ ओले भी बरसेंगे. मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. शासन ने सभी जिलाधिकारियों को सावधान रहने के अलावा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखा है.
सोमवार को उत्तराखंड का मौसम कुछ ऐसा ही रहा लोग गर्मी उमस से परेशान रहे. मैदानी क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे है, लेकिन पहाड़ों पर तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार ही है.
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद देहरादून के मौसम केंद्र के डायरेक्टर बिक्रम सिंह ने कहा की आज कई जगहों पर 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ ओले भी पड़ सकते है. इन जगहों पर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और ऊधमसिंहनगर आदि जिलों में अधिक बारिश की सम्भावना है.
वर्षा
Share your comments