देश के कई इलाकों में ठंड (Winter) बढ़ने लगी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 7 दिसंबर यानि सोमवार को उत्तर भारत के ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी और दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना जताया है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक, जम्मू् कश्मींर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख के कई इलाकों में सोमवार को बर्फबारी होने की संभावना है.
इसके साथ ही दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और लक्षद्वीप के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Weather Update in India) समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड के साथ-साथ कोहरे (Fog in Delhi-NCR) का प्रकोप बढ़ गया है. अबतक प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली में सीजन का पहले कोहरे के कारण यातायात पर असर पड़ा है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
सम्पूर्ण भारत का 7 दिसम्बर, 2020 का मौसम पूर्वानुमान (Expected Weather Forecast for December 7, 2020 Across India)
अगले 24 घंटों के दौरान तटीय तमिलनाडु, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और लक्षद्वीप के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की उम्मीद है. आंतरिक तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय भागों में में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में कहीं-कहीं पर बर्फबारी भी हो सकती है. असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा के आसार हैं.
Share your comments