गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भारी बारिश हुयी. दिन चढ़ते ही मौसम का रंग बदलता दिखा और तेज बारिश ने राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत दी. दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है और लोगों के लिए यहां का मौसम सुहाना बना हुआ है. देश में इस बार की मॉनसून पिछले वर्ष के मुकाबले अच्छी मानी जा रही है. वहीं देश के राज्यों की अगर बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय ओडिशा में कुछ जगहों पर काफी तेज़ बारिश हुयी है. वहीं पश्चिम बंगाल, दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हुयी है. वहीं पूर्वोत्तर की राज्यों की अगर बात करें तो बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा के साथ-साथ तटीय कर्नाटक मध्यम बारिश दर्ज की गई.
आज इन राज्यों में है बारिश का अनुमान
झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तरी ओडिशा के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है और कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में मध्यम बारिश का अनुमान है.
साभार: skymetweather.com
Share your comments