मौसम विभाग के मुताबिक बीते शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना थी. लेकिन शाम तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. हालांकि, सुबह की शुरुआत उमस के साथ हुई और दिनभर राजधानी में लोगों ने गर्मी महसूस की. वहीं न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
इसके अलावा, आईएमडी ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट के साथ मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है. वहीं, मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. बता दें कि बिहार और यूपी समेत उत्तर भारत में शुक्रवार को उमस भरा मौसम रहा, हालांकि रात में हल्की बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है.
मानसून मानसून ट्रक अब बीकानेर तथा जयपुर होते हुए उत्तरी मध्य प्रदेश के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के केंद्र से गुजरते हुए, वाराणसी, पटना, बांकुरा और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की उत्तरी खाड़ी की ओर जा रही है. एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के मध्य भागों और इससे सटे पंजाब पर देखा जा सकता है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान के पूर्वी हिस्सों और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के आसपास के हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रह सकती है. पश्चिम बंगाल,विदर्भ, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और केरल, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, झारखंड, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश, दक्षिण गुजरात, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और दिल्ली में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश संभव है.
Share your comments