आज देश के कुछ राज्यों में अच्छी बारिश का अनुमान है. सबसे पहले शुरुआत करते हैं तटीय क्षेत्र ओडिशा की, इससे सटे बंगाल के उत्तर पशिचमी खाड़ी पर निम्न दवाब का क्षेत्र है जिसकी कारण ओडिशा में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है. इसके आगे झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी सामान्य बारिश होने की उम्मीद है. वहीं असम पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से भारी बारिश हो सकती है.
इसके अलावा उत्तर पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सामान्य से मध्यम बारिश जारी रहेगी. वहीं बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण मॉनसून की अक्षीय रेखा दक्षिण की ओर चली जाएगी. इसलिए, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में सामान्य से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है. मध्य भारत के राज्यों की अगर बात करें तो छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही गोवा और कोंकण में भी भारी बारिश का अनुमान है. वहीं मुंबई में मध्यम बारिश हो सकती है. तटीय कर्नाटक पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बारिश की तीव्रता ज्यादा रहेगी. आखिर में केरल, तामिलनाडु और कर्नाटक में हल्की बारिश होने की संभावना है.
कृषि जागरण डेस्क
Share your comments