किसान भाइयों इस समय मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक देश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है जिनमें मध्य प्रदेश व पूर्वी राजस्थान शामिल हैं। तो वहीं छत्तीसगढ़ व उड़ीसा में भी बारिश होगी। देश के पूर्वोत्तर राज्यों में असम, अरुणाचल व मेघालय में पिछले दिनों बारिश हुई है। आईसीएआर मौसम जानकारी के अनुसार पश्चिमी हवाओं के रुख की वजह से यह बारिश हुई है।
जो किसान भाई आम की बागवानी करते हैं उन्हें थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि इस समय आम में फुदका का प्रकोप बढ़ सकता है। इसकी रोकथाम के लिए इमिडाक्लोप्रिड 10 लिटर पानी में 5 मिलीलिटर की मात्रा घोलकर 10 दिन के अंतराल पर छिड़काव करें। केले की खेती में थ्राइप्स का प्रकोप हो सकता है जिसकी रोकथाम के लिए मैलाथियान 50 ईसी 20 मिलीलिटर व क्विनालफोस 20 ईसी 20 मिलीलिटर 10 लिटर पानी में घोलकर स्प्रे करें।
मवेशियों के लिए उन्हें रात के समय में अंदर बाँधे, साथ ही दिन में दो बार सूखा चारा दें और पानी पिलाते रहें।
Share your comments