कृषि सचिव शोभना के पट्टनायक ने रबी फसल सीज़न अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद जताई है... उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में मॉनसून के अंतिम चरण में हुई अच्छी बारिश रबी फसलों की बुवाई के लाभदायक सिद्ध होगी. इस बार देश में सामान्य से 5 प्रतिशत तक कम होने के बावजूद भी आने वाले फसल सीज़न पर कोई असर नहीं पड़ेगा.. शोभना के अनुसार सितंबर के अंत में हुई बारिश से गेहूं व चना के लिए लाभकारी साबित होगी...
साथ ही उन्होंने कहा कि अभी मॉनसून देश के दक्षिणी हिस्सों में सक्रिय है जहां अभी तक कम बारिश आंकी गई है। तो वहीं खाद्य सुरक्षा व उत्पादन प्रभावित नहीं होगा. इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जहां तक बात कृषि की करें तो हम अच्छी स्थिति में हैं. हालांकि आंकड़ो की मानें तो 17 राज्यों में इस बार सामान्य से कम बारिश रिकार्ड की गई है.
Share your comments