उत्तर भारत के ज्यादतार राज्यों में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते देश के कई राज्यों के तापमान में भारी कमी दर्ज की गई है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा IMD ने कई राज्यों में अगले 5 दिनों के दौरान गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है.
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम और मध्य भारत में अगले 5 दिनों के दौरान क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही आज छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा आज पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम का हाल
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में आज गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही आज से लेकर 08 अगस्त के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. वही, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि 04 से 08 अगस्त के दौरान पंजाब-हरियाणा-चंडीगढ़ और राजस्थान में भी बारिश होने की आंशका है.
बिहार और उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
बिहार के विभिन्न इलाकों में मानसून की बारिश लगातार हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के कई जिलों में अगले 36 घंटे के दौरान आंधी चलने के साथ भारी बारिश को लेकर 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है. इसके अलावा IMD ने अरवल, बेगूसराय, भागलपुर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा जैसे जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी कर दिया है. अनुमान है कि आज बिहार में भारी बारिश हो सकती है.
वही, इन दिनों उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में बहुत ही बुरा हाल है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है.
Share your comments