मानसून इन दिनों देश के लगभग सभी इलाकों में मेहरबान है. वहीं खरीफ की लगभग - लगभग सभी फसलों की बुवाई हो चुकी है, और जहां अभी नहीं हुई है, वहां भी जल्द ही हो जाएगी. इसके अलावा, अगर बात मौसम की करें तो दिल्ली को आज भी बारिश (Delhi Rain) से राहत मिलती नहीं दिख रही है.
दरअसल मौसम विभाग ने आज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं बिहार में अगले 24 घंटों में अधिकांश जगह पर बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग की तरफ से 9 अगस्त को 10 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की तरफ से येलो अलर्ट जारी कर बताया गया है. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाब व मानसून की टर्फ रेखा बीकानेर, जयपुर, पूर्वी मध्यप्रदेश, डालतागंज से उत्तरपूर्व बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है.
इसके अलावा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 10 अगस्त से भारी वर्षा होगी तो वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 10 और 11 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
कम दबाव का क्षेत्र पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. मानसून की ट्रफ गंगानगर, हिसार, ग्वालियर, पटना, अंबिकापुर, दीघा से होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर जा रही है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र गंगीय पश्चिम बंगाल और दक्षिण बांग्लादेश के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के आसपास के हिस्सों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी ओडिशा के कुछ हिस्सों, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में एक या दो तेज बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
जम्मू कश्मीर, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के शेष हिस्से, मध्य प्रदेश के शेष हिस्से, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण गुजरात और आंतरिक ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
Share your comments