देशभर में मौसम अपना मिजाज तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश में 15 से 20 मार्च तक आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. यहीं नहीं मौसम विभाग ने ओला गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना भी जताई है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग दिल्ली के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्त ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 16 मार्च, 17 मार्च और 18 मार्च की रात को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना बन रही है.
उत्तर प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
जैसा की देखने को मिल रहा है कि उत्तर प्रदेश में मार्च महीने से ही काफी गर्मी पड़ने लगी है. लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने यूपीवासियों को राहत दी है. आईएमडी की मानें तो राज्य के कई इलाकों में 20 मार्च तक बारिश और बादल छाएं रहने के साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना है. जिसकी वजह से गर्मी में राहत मिलेगी और मौसम खुशनुमा बना रहेगा. वही अगर राज्य में आज के मौसम की बात करें तो आज बुधवार को यूपी के पूर्वांचल में बारिश के आसार है. इस दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. वहीं राज्य के कानपुर मंडल में 17, 18 और 19 मार्च को बारिश के ज्यादा आसार जताए गए हैं.
खेती पर भी पड़ेगा असर
जैसा की मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, आंधी, ओले और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इससे किसानों की फसलों पर बुरा असर पड़ सकता है. मौसम विभाग ने राज्य में 15 से 18 मार्च तक बेहद खराब मौसम बने रहने की संभावना जताई है. लेकिन इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिलेगी लेकिन बारिश के साथ ओलावृष्टि की इन नई संभावनाओं से किसानों का नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Weather Today: भारत के ज्यादातर हिस्सों में बदला मौसम, मुंबई में लू चलने की चेतावनी
मॉनसून को लेकर कृषि मौसम वैज्ञानिक की राय
कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया है कि प्री-मानसून सीजन की गतिविधियां आमतौर पर मार्च महीने के मध्य के बाद शुरू होती हैं. प्री मानसून जो भी बारिश मानसून के पहले की होती है उसे कहा जाता है. ये क्लाइमेट चेंज के कारण होती है. बीते कुछ सालों से मौसम में काफी बदलाव देखा जा रहा है. क्योंकि क्लाइमेट चेंज का असर इसपर पड़ रहा है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली,राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लेह-लद्दाख, जम्मू कश्मीर में भी 15 से 20 मार्च तक बारिश देखने को मिल सकती है.
Share your comments