देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून (Monsoon 2022) ने दस्तक दे दी है. ऐसे में इसके असर से कई राज्यों में बारिश होने से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आज भारत के कई राज्यों में मौसम का रुख बदल गया है, तो वहीं कई राज्य में लोग अभी भी भीषण गर्मी और लू की मार का सामना कर रहे हैं.
आज दिल्ली में होगी बारिश (rain in delhi today)
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी और हीटवेव की स्थिति से राहत की सांस मिलेगी. आज दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश होने की आंशका जताई जा रही है और साथ ही कुछ दिनों तक दिल्ली में आंधी-तूफान चलने की भी संभावना है. अगर हम तापमान की बात करें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum temperature in Delhi) 31 डिग्री सेल्सियस और वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
आज इन राज्यों में हो सकती है बारिश (Today it may rain in these states)
मानसून के आगमन (arrival of monsoon 2022) से देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, आज महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, अंडमान में आज बारिश हो सकती है. इसके अलावा, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की आशंका जताई जा रही है.
वहीं अगर हम राजस्थान के जयपुर की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आज जयपुर में पूरे दिन बादल छाए रहने की आशंका है. जम्मू में आज आसमान साफ रहेगा और तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
जानिए देश के अन्य शहरों का तापमान (Temperatures of other cities in the country)
भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को अब इससे निजात मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा भोपाल, चंड़ीगढ़, देहरादून, जयपुर, मुंबई, लखनऊ, गाजियाबाद और पटना में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई जा रही है.
Share your comments