भारत मौसम विभाग ने 7 से 9 सितंबर के बीच उत्तर-पश्चिम भारत और दक्षिणी भारत के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताया है. इन राज्यों में हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु (Tamil Nadu) और केरल (Kerala) का नाम शामिल है. इसके अलावा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है.
वहीं दक्षिण भारत के तीन राज्यों कर्नाटक (Karnataka), केरल (Kerala) और तमिलनाडु में भी तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना है. हालांकि, मौसम में बार-बार बदलाव होने की वजह से फसलों पर भारी पड़ रहा है.
नतीजतन पैदावार में गिरावट की आशंका बन रही है.ऐसे में किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
मॉनसून की अक्षीय रेखा अनूपगढ़, हिसार, मेरठ, हरदोई, वाराणसी, जमशेदपुर, बालासोर और फिर पूर्व दक्षिण पूर्व और बढ़ते हुए उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रहे है.कम दबाव पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और दक्षिण ओडिशा के आसपास के हिस्सों और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश पर बना हुआ है.
शियर ज़ोन लगभग 14 डिग्री उत्तर अक्षांश के साथ समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किमी ऊपर है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे पंजाब पर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण उड़ीसा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, रायलसीमा, केरल के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, दक्षिण मध्य प्रदेश और पूर्वी गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, बाकी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, तमिलनाडु लक्षद्वीप में हल्की बारिश होने की संभावना है.
Share your comments