मार्च माह में मौसम के मिजाज में काफी बदलाव होने वाला है. इसका सिलसिला शुरू भी हो गया है. मार्च के अंत तक गर्मी तेज हो सकती है. हालांकि अभी अधिकतर क्षेत्रों में हल्का ठंड महसूस किया जा रहा है. वहीं कई जगहों पर तेज बारिश देखने को मिल रही है. जिसके चलते 4 से 5 दिनों के लिए कई जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है. चलिए आपको आज के दिन का मौसम का हाल बताते हैं.
देशभर में आज का मौसम
आज के दिन पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है. बिहार, झारखंड के कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश की प्रबल संभावना है. वहीं आज देर रात तक उड़ीसा, बंगाल और आसाम में बारिश हो सकती है. इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा केरल में भी कुछ जगहों पर अच्छी वर्षा हो सकती है.
मेघालय और नेपाल में अगले 24 घंटों में रूक-रूक कर बरसात होने की संभावना है. पश्चिमी झारखण्ड में देर शाम तक तेज़ हवाओ के साथ बरसात हो सकती है. कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं. वहीं अगल 24 घंटों में दक्षिण भारत जैसे तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में हल्कीग बारिश होने की संभावना है.
इन फसलों पर पड़ेगा प्रभाव
तेज बारिश सबसे अधिक नुकसान गेहूं, आलू और सरसों की फसलों को है. इसलिए इन फसलों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है. ध्यान रहे कि पिछले दिनों आई बरसात से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ था. वहीं अधिकतर खेतों में कटी हुई सरसों की फसल भी पानी में भीगकर बर्बाद हो गई थी.
Share your comments