साल 2017 में 21 जून यानी की पिछले योग दिवस को तापमान लगभग 35.2 डिग्री सेल्सियस था. और इस साल योग दिवस पर तापमान में 7.2 डिग्री सेल्सियस का उछाल मारकर 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इसी के साथ इस साल बारिश में भी कमी आयी है, पिछले वर्ष योग दिवस पे बारिश हुई लेकिन इस वर्ष बारिश की एक बून्द भी नहीं गिरी. इस साल बारिश की बूंदे तो नहीं गिरी लेकिन आसमान से बरसी आग से तापमान में वृद्धि हुई है. न्यूनतम तापमान भी 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि गत वर्ष न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस था
मौसम का बदलता मिज़ाज
मौसम विशेषज्ञ सुरेंद्र सह यादव का कहना है कि बीते वर्ष जनवरी से 21 जून तक 142 मिमी बारिश हो चुकी थी। लेकिन इस बार 15.2 मिमी ही बारिश हुई। जबकि तापमान में रिकार्ड वृद्धि हो रही है।
वर्षा
कृषि जागरण
Share your comments