IMD Weather Update: बीते कुछ दिनों से पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की से भारी बारिश और साथ ही बर्फबारी के कारण देश के उत्तरी मैदानी इलाकों हल्की ठंड में वृद्धि देखने को मिली है. लेकिन वहीं, देखा जाए तो दिल्ली और इसके आस-पास के सटे इलाकों में कुछ दिनों से दिन के समय हल्की गर्मी और सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास हो रहा है, जिसके चलते इन इलाकों में सर्दी-जुकाम के केस लगातार बढ़ रहे हैं.
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार, आज बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और भारत के अन्य कई राज्यों में आज हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में आइए आज के मौसम के ताजा अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं...
दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के दिल्ली के कई इलाकों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, दिल्ली में 1 और 2 मार्च के बीच गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, अरब सागर से उत्तर-पश्चिम भारत तक 1 से 2 मार्च के दौरान बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही मौसम आज यानी की 29 फरवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित कर सकता है. अनुमान है कि इन इलाकों में आज रात के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. IMD के मुताबिक, आज पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली में बिजली गिरने और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है और उत्तर प्रदेश, राजस्थान में हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, मार्च की पहली तारिख से जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगितबाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है और साथ ही अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 2 मार्च 2024 को वर्षा/बर्फबारी। अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा/बर्फबारी की भी संभावना है. 1 और 2 मार्च को उत्तराखंड, पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: कई राज्यों में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, आज इन राज्यों में बरसेंगे ओले, जानें मौसम का हाल
वहीं, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. IMD के अनुसार, अगले 7 दिनों के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में अलग-अलग हल्की/मध्यम वर्षा हो सकती है. साथ ही अगले तीन दिनों और उससे अधिक समय तक केरल में गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी की संभावना है.
Share your comments