देश के कुछ राज्यों के मौसम में बदलाव के साथ हल्की सर्दियों की शुरुआत हो गई है. सुबह और शाम के वक्त हवा में ठंड महसूस हो रही है. वहीं, भारत के दक्षिणी राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मैदानी इलाकों में शुष्क मौसम है. जबकि, पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. इसी कड़ी में आईएमडी ने कहा कि 30 अक्टूबर तक तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही अगले पांच दिनों तक केरल, तमिलनाडु, माहे, पुडुचेरी और कराईकल में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
वही, बात करें पंजाब की तो आईएमडी के मुताबिक, कुछ जिलों में दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. वहीं, कुछ जगहों पर धूप के साथ-साथ बादल छाए रहे. पंजाब के कुछ जिलों में रात का तापमान अब 14 डिग्री सेल्सियस के करीब तक आ रहा है. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल और तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा.
अगले 5 दिनों के दौरान इन बारिश होने की संभावना
आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा, “अगले 5 दिनों के दौरान केरल और माहे और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और 30 और 31 अक्टूबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग गरज के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आने की संभावना है.’ राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने कहा, “भारत के चरम दक्षिण प्रायद्वीपीय और द्वीपों पर छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है.”
दिल्ली और यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?
अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार सुबह हल्की धुंध देखने को मिलेगी, जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है.
वहीं, अगले दो-तीन दिन के दौरान कुछ ऐसा ही मौसम बना रहेगा. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार, यूपी समेत अन्य राज्यों में नवंबर के दूसरे सप्ताह में सर्दी बढ़ सकती है.
Share your comments