Weather forecast: देशभर के विभिन्न राज्यों में मौसम का अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. कहीं बेमौसम बारिश हो रही है तो कहीं ओले गिर रहे हैं. जहां बीते दिन बुधवार को ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ बना रहा तो वहीं आज गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आपके क्षेत्र में मौसम का हाल कैसा रहेगा.
दिल्ली मौसम की जानकारी
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. यहां आज गुरुवार को आसमान में बादल छाए नजर आ रहे हैं. नोएडा में तो घने बादल छाए हुए हैं. इस दौरान आज सुबह दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाकों में हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है, जिससे गर्मी से राहत मिली है.
ये भी पढ़ें: Weather Today: दिल्ली सहित इन राज्यों में मौसम सुहावना, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
बीते दिनों इन जगहों पर हुई बारिश
बीते दिन बिहार, झारखंड, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र के कई हिस्सों पर गरज के साथ बारिश देखने को मिली. इसके साथ ही बीते दिन तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहा. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भी कल जमकर बादल बरसें.
जानें, बाकि राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने राजस्थान में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. हालांकि इसके बाद 8 अप्रैल से राज्य में फिर से मौसम बदलने की संभावना है और यहां एक बार फिर से कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिलेगी.
उत्तर प्रदेश में आज मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री रहने वाला है.
वहीं आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों और छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा इस दौरान हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक के कई इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं.
Share your comments