पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश और पडोसी राज्यों में चक्रवर्ती हवाओं जिसके कारण तूफान और भारी बारिश के हालात बने रह सकते है।
उत्तरी और पशचिमी हवाओं के टकराने से कर्नाटका और तमिलनाडु में छोटे-छोटे अंतराल में वर्षा होती रहेगी।
पूर्वोत्तर के राज्यों जैसे मणिपुर,मिज़ोरम,त्रिपुरा में भारी वर्षा होने कि संभावना है।
राजस्थान में पहले कि तरह धूल भरी आंधी-तूफान कि स्थिति नियमित रुप से बनी रहेगी
मछ्वारों को हिदायत है कि वह अदन कि खाड़ी और उससे सीमावर्ती ईलाको में जाने से बचे।
भानु प्रताप
कृषि जागरण
Share your comments