सोमवार को दिल्ली में भारी बारिश के बाद मंगलवार को मध्यम बारिश होने के आसार हैं. दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है और यहां आगे भी बारिश होने के आसार बने हुए हैं. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में आज बादल छाए हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के लगभग 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश भी हुयी है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल क्षेत्र सहित 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
वहीं इसके साथ अगर अन्य राज्यों की बात करें तो आज उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जल्दी थमेगा नहीं और कल भी भारी बारिश बारिश की आशंका बनी हुयी है. आगे, नागालैंड, ओडिशा, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा में अगले 24 घंटे बाद यानी कल भारी बारिश की आशंका है. बता दें की केरल में पिछले दिनों भारी बारिश की वजह से बाढ आ गयी जिसके बाद वहां पर जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुकी है.
Share your comments