ओडिशा, बंगाल, झारखण्ड और बिहार में मौसम बिभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में मौसम विभाग ने 10 से 13 अक्तूबर तक भारी बारिश का अंदेशा व्यक्त किया है. ख़राब मौसम के वजह से यात्रा करने वाले और किसानों को मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है मौसम के ठीक होने तक विमानों और यातायात के साधनों में समस्या हो सकती है. इस स्थिति में कई विमानों के रूट को भी डाइवर्ट किया गया है.
भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि गंगा के मैदानी इलाकों में दबाव का क्षेत्र है जिससे 15 किलोमीटर से अधिक गति से हवाएं चलेंगी और आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. मौसम का यह असर ओडिशा, बिहार, झारखण्ड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों जनजीवन पर असर डाल सकता है. ऐसे में मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओड़िसा के तटीय इलाकों में मछली मारने वाले मछुआरों के लिए भी दिशा निर्देश जारी करते हुए अभी समुन्द्र में मछली पकड़ने जाने के लिए रोक लगा दी है. और आगामी सूचना के बाद ही समुद्र में मछली पकड़ने जा सकते हैं
Share your comments