मानसून विदा होने के कगार पर है, लेकिन उससे पहले ये देश के कई राज्यों को तरबतर कर रहा है. राष्ट्रीय राजधानी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में बारिश हो रही है. यही नहीं कुछ राज्यों में तो भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-
राजधानी दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना
आज गुरुवार की सुबह से ही दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है, इसके बाद से मौसम सुहावना हो गया है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है और बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इस दौरान आज यहां का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 48 घंटों तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. यानी इस वीकेंड दिल्लीवालों के लिए मौसम सुहाना बना रहेगा.
जानें, बाकी राज्यों के मौसम का हाल
बता दें कि राजस्थान के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. यहां मानसून ने जाते जाते भारी बारिश दी है. आलम ये है कि भारी बारिश की वजह से धौलपुर में कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है.
ओड़िशा के कुछ पश्चिमी और आंतरिक जिलों में आज भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
ये भी पढ़ें: Today’s Weather: देश के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी, उड़ीसा में येलो अलर्ट जारी, जानिए मौसम का हाल
बिहार के कई जिलों का भी यही हाल है. बीते कई दिनों से राज्य में बारिश का दौर चल रहा है. आज भी यहां कई जिलों में बारिश की संभावना के साथ ही तेज हवा चलने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी बीते दिनों से बारिश जारी है, इन दोनों राज्यों में आज भी ऐसी ही स्थिति की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने मानसून को लेकर कही बड़ी बात
मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून को लेकर बताया है कि 17 सितंबर की सामान्य तारीख के 3 दिन बाद दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे कच्छ के कुछ हिस्सों से मानसून वापस लौट गया है.
Share your comments