नवंबर के मध्य में मौसम ने बड़ी जोरों के साथ करवट ली है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में सुबह शाम सर्द हवाओं का दौर शुरू हो चुका है, जिससे तापमान में गिरावट भी देखने को मिल रही है.
दिल्ली में तापमान पहुंचेगा 10 डिग्री
राजधानी दिल्ली में ठंडी हवाओं का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली- एनसीआर में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं का दौर जारी हो चुका है. हालांकि दिन के वक्त धूप खिली हुई है. दिल्ली वासियों को कोहरे से भी थोड़ी राहत मिली है. भारत मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में शुक्रवार को पारा गिरकर 10 डिग्री तक पहुंच सकता है, तो वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 20 नवंबर तक बर्फिली हवाओं को दौर यूं ही चलता रहेगा, जिसके बाद तापमान 1 डिग्री तक बढ़ने की उम्मीद है. तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की हवा खराब स्तर पर बनी हुई है.
यूपी बिहार में मौसम का हाल
पहाड़ो में बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में देखने को मिल रहा है, जिसके साथ आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 27 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ठंडी हवाओं की वजह से बिहार में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.
पंजाब- हरियाणा में गिरेगा पारा
उत्तराखंड, जम्मू- कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में भारी बारिश व बर्फबारी हो सकती है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि इसका सीधा असर पंजाब - हरियाणा में तापमान गिरने के साथ दिखेगा. वहीं आने वाले दिनो में इन राज्यों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच सकता है.
यहां होगी भारी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो अंडमान निकोबार में शुक्रवार को तेज बारिश की संभावना है. जिससे क्षेत्र में 30 से 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवा चल सकती है. इसके साथ ही पुडुचेरी, कराईकल और तटीय तमिलनाडु में 20 से 22 नवंबर तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, जबकि रायलसीमा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में 21 से 22 तक बारिश का अलर्ट जारी है.
यह भी पढ़ें: Winter Weather Today: भारत में बढ़ी ठिठुरन, जानें दिल्ली से लेकर यूपी तक के मौसम का हाल
मछुवारों के लिए जारी चेतावनी
बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुवारों के लिए चेतावनी जाहिर की है. विभाग ने कहा है कि 18 नवंबर को अंडमान सागर से सटे बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और दक्षिण-पश्चिम और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के क्षेत्रों में मछुवारे जाने से बचें. जिसके बाद 19 नवंबर को दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिण-पूर्व और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में मछुवारों को नहीं जाने की सलाह दी जा रही है.
Share your comments